JDA सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएगा अभियान, आज गोपालपुरा मोड़ से होगी शुरुआत

जयपुरः JDA सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगा. आज से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में शहर की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाएंगे. जिसमें थड़ी, ठेले आदि के अस्थाई अतिक्रमण हटेंगे. अभियान की शुरुआत गोपालपुरा मोड़ से अतिक्रमण हटाने से होगी. पहले दिन गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक 3 किलोमीटर लंबाई में अतिक्रमण हटाए जाएंगे. 

16 जुलाई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने होते हुए अजमेर रोड तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. 18 जुलाई को जयपुरिया अस्पताल से एसएल मार्ग होते दुर्गापुरा फ्लाईओवर तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. 19 जुलाई को वैशाली नगर में नेशनल हैंडलूम और इसके पीछे, नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, 
वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. 20 जुलाई को मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग तक, 22 जुलाई को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से अतिक्रमण हटाए जाएंगे. 200 फीट बायपास तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. 

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 9 जुलाई को समीक्षा बैठक ली थी. बैठक में इस बारे में निर्देश दिए गए थे. कि अभियान में 51 किमी से अधिक लंबी सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाएंगे.