Jodhpur News: बदमाशों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 007 गैंग के सरगना इनामी बदमाश राजू मांजु को साथी सहित किया गिरफ्तार

जोधपुर: लोहावट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गैंग 007 के सरगना व पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश राजू मांजु व उसके सहयोगी राजेश सियाग को जम्भेश्वर नगर के निकट रेतीले धोरों में 2 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. हिस्ट्रीशीटर राजू मांजु राजू ठेहठ हत्याकांड में शामिल बदमाशों से हथियार खरीदने व करोड़ों की एसडी ड्रग्स सप्लाई के मामले में वांछित चल रहा था और जिले भर की पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने पिछले दिनों इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लोहावट सीआई बद्रीप्रसाद मीणा को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की गैंग 007 का सरगना व इनामी बदमाश राजू मांजु अपने साथी के साथ जम्भेश्वर नगर स्थित गौशाला में आया हुआ है. जिस पर लोहावट थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमे बना गोशाला पर दबिश दी. पुलिस को देख इनामी बदमाश व हिस्ट्रीशीटर राजू मांजु व उसका सहयोगी इनामी बदमाश राजेश सियाग बाइक लेकर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे. जिस पर लोहावट थाना पुलिस की टीम ने इनका पीछा शुरू कर दिया.

संतुलन खोने के चलते दोनों बाइक से निचे गिर गए: 
पुलिस को पीछा करता देख ये दोनों घबरा गए और संतुलन खोने के चलते दोनों बाइक से निचे गिर गए. जिसके बाद दोनों बदमाश पैदल ही खेत के रास्ते रेतीले टीलो की और भगाने लगे. लेकिन लोहावट थाना पुलिस की टीम ने तीन तरफ घेराबंदी करते हुए करीब दो किलोमीटर पीछा कर दोनों बदमाशों को दबोचने में कामयाबी पायी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया. गैंग 007 के सरगना राजू मांजु पर मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध हथियारों की सप्लाई,  लूट व जानलेवा हमले सहित करीब 28 मामले दर्ज है. वहीं इसके साथी व पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेश सियाग पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. पुलिस अब इन दोनों बदमाशों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क के बारे जानकारी जुटाने के प्रयास में जुट गई है.