करौलीः करौली में बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. स्कूटी सवार युवक की जिला अस्पताल में मौत हुई है. NH-23 पर सर्किट हाउस के सामने की ये घटना है.
मृतक स्कूटी सवार विनोद कुमार कल्याणी गांव निवासी था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है. दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और बाइक को जब्त किया है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस कर रही मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
#Karauli: बाइक-स्कूटी की भिड़ंत में युवक की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) December 23, 2024
स्कूटी सवार युवक की जिला अस्पताल में हुई मौत, NH-23 पर सर्किट हाउस के सामने की घटना, मृतक स्कूटी सवार.... #RajasthanWithFirstIndia #KarauliNews @KarauliPolice pic.twitter.com/KpJlA1TZFc