लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा झटका, AAP नेता अशोक तंवर हुए भाजपा में शामिल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. AAP नेता अशोक  तंवर बीजेपी में शामिल हो गए है. केजरीवाल का हाथ छोड़ उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. 

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर ने दो दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आज तंवर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. 

बता दें कि दो दिन पहले अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अब उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. जानकारी के मुताबिक अशोक तंवर ने आप की कांग्रेस से बढ़ती हुई नजदीकियों के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है. 

 

अशोक तवंर ने बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि PM मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो.