Kotputli Borewell Rescue: किरतपुरा गांव में बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कैमरे में खराबी के चलते बार-बार आ रही रुकावट

Kotputli Borewell Rescue: किरतपुरा गांव में बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कैमरे में खराबी के चलते बार-बार आ रही रुकावट

जयपुर: किरतपुरा गांव में बोरवेल से बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. करीब 24 घंटे से 3 वर्षीय मासूम बच्ची चेतना बोरवेल में फंसी हुई है. कैमरे में खराबी के चलते रेस्क्यू अभियान में बार-बार रुकावट आ रही है. कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा भी सुबह से घटना स्थल पर मौजूद हैं.

रेस्क्यू टीम ने कैमरे में आई खराबी के बाद दूसरा कैमरा लगाने का प्रयास किया. अब, शिकंजा नुमा यंत्र के माध्यम से बच्ची को बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल, बालिका को J हुक के जरिए फंसाया गया है और L सपोर्ट तकनीक का सहारा लिया जा रहा है ताकि उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके. इससे पहले, कुछ सफलता मिली थी और बच्ची को थोड़ी ऊंचाई तक खींचा भी गया था, लेकिन कैमरे के फंसने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ कठिनाई आई.

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं, और स्थानीय विधायक हंसराज पटेल समेत प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों का कहना है कि टीम पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.