जयपुरः कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि SIR को लेकर कहा कि देशभर में चुनाव आयोग ने SIR तय किया. बिहार में चुनाव पहले आए इसलिए लागू किया गया. जयपुर में बंगाल के एक हजार लोग बसे हैं तो यहां से निकलने चाहिए. यदि मेरा नाम गांव में है और यहां भी है तो एक जगह से हटना चाहिए. यह भ्रामक है कि कोई किसी का वोट काट रहा है. कांग्रेस इसे केवल राजनीतिक तूल दे रही है. मतदाता किसी पार्टी का नहीं है, बिना बात के आरोप लगाए जा रहे हैं.
अंता उप चुनाव पर कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि भाजपा जाति नहीं, विचारधारा पर चुनाव लड़ती है. तभी तो सामान्य सीट से मीणा उम्मीदवार ने जीत दर्ज कराई. चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है. कुछ जाकर आ चुके और कुछ जाकर आएंगे. मुझे भी कहा जाएगा तो मैं भी भागीदारी निभाऊंगा.
कानून को सख्त बनाने और सुधार की आवश्यकताः
किसान को सीड नहीं मिलने पर कहा कि सीड के मामले में व्यक्तिशः प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलूंगा. कानून को सख्त बनाने और सुधार की आवश्यकता है. मैंने इतना घूमने के बाद पाया कि किसान को सीड नहीं मिलता. रबी में फर्टिलाइजर पर कहा कि हमारी व्यवस्था चाक-चौबंद है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि पिछले राज की तरह लाठीचार्ज हुआ हो.
खराब फसलों का मुआवजा मिलेगाः
प्रदेश में फसल खराबे पर कहा कि दो-तीन दिन में स्पेशल गिरदावरी होगी. मुख्यमंत्री से मामले में बातचीत करेंगे. बेमौसम बारिश की मार से खराब फसलों का मुआवजा मिलेगा. किसी भी किसान को फसल खराबे को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.