कोटा : स्विमिंग पूल में नहाते वक्त स्टंट के दौरान युवक की मौत, नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने गया था युवक

कोटा : स्विमिंग पूल में नहाते वक्त स्टंट के दौरान युवक की मौत, नांता क्षेत्र के एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने गया था युवक

कोटा: कोटा की नदी पार क्षेत्र के नांता में एक फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने गए युवक की स्विमिंग पूल में कूदने के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक स्विमिंग पूल में कूदने का स्टंट कर रहा था, इसी दौरान वह पानी में गया तो 10 सेकंड बाद वापस उल्टा ऊपर आया.

स्विमिंग पूल के बाहर खड़े होकर उसके दोस्त मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. जब स्विमिंग पूल में युवक के कूदने के बाद कोई हलचल नहीं हुई तो दोस्त घबरा गए उसे तत्काल अचेतावस्था में स्विमिंग पूल से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए तो ड्यूटी डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

युवक की मौत साइलेंट अटैक होने से बताई जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का पता चल सकेगा. घंटाघर निवासी युवक मुबारिक अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने गया था इस दौरान यह हादसा हुआ.