जयपुरः कोटपूतली के किरतपुरा में मासूम चेतना जिंदगी की जंग हार गई. इसके बाद अब चेतना के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. कोटपूतली अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. सांसद राव राजेंद्र सिंह,विधायक हंसराज पटेल,SP राजन दुष्यंत मौजूद रहे. रात्रि में ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया गया, और रात्रि में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
10 दिन के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से बाहर लाई गई चेतना मृत घोषित की गई है. NDRF के ASI महावीर सिंह चेतना को बाहर लेकर आए. इसके बाद चेतना को एंबुलेंस से कोटपूतली के BDM अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
23 दिसंबर को चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी. कोटपूतली के किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी में हादसा हुआ था. लगातार रेस्क्यू टीमें मासूम को निकालने की कोशिशें कर रही थी. इससे पहले भी उसे निकालने की 5 से ज्यादा कोशिश फेल हुई थी. लेकिन आज आखिरकार चेतना को निकालने में सफलता मिली. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित किया है.
#Kotputli: किरतपुरा में मासूम चेतना ने हारी जिंदगी की जंग
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2025
चेतना के शव का हुआ पोस्टमार्टम, कोटपूतली अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम, सांसद राव राजेंद्र सिंह,विधायक हंसराज पटेल....#RajasthanWithFirstIndia #KotputliNews #KotputliBorewellAccident @DmKotputli_B @ashvinigokul pic.twitter.com/10KOkg9oS2