कोटपूतली के किरतपुरा में बोरवेल में बच्ची गिरने का मामला, SDRF ने संभाला मोर्चा, करीब डेढ़ सौ फीट पर फंसी चेतना

कोटपूतली के किरतपुरा में बोरवेल में बच्ची गिरने का मामला, SDRF ने संभाला मोर्चा, करीब डेढ़ सौ फीट पर फंसी चेतना

अलवर: कोटपूतली के कीरतपुरा में घर के बाहर खुले बोरवेल में 5 साल की मासूम गिर गई है. जिसको लेकर निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है. रेस्क्यू के लिए SDRF ने मोर्चा संभाल लिया है. 

ASP वैभव शर्मा ने कहा कि बच्ची का मूवमेंट दिख रहा है. करीब डेढ़ सौ फीट पर बच्ची फंसी है. जल्द NDRF की टीम मौके पर पहुंचेगी. 

इस घटना की जानकारी भाजपा नेता मुकेश गोयल ने प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंच गए हैं. ये घटना सरूंड थाना क्षेत्र के किरतपुरा की ढाणी बड़ीयाली की है. बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है.अब प्रशासन की तरफ से  बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.