ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं Lalit Modi, Sushmita Sen के भाई ने कही ये बात

ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं Lalit Modi, Sushmita Sen के भाई ने कही ये बात

मुंबई : आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने रिश्ते को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी थी. एक बार फिर से ललित चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल उन्हें निमोनिया और कोविड 19 हुआ है जिसकी वजह से उनकी हालत खराब है. इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी हालत के बारे में जानकारी दी है जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहा है.

पिछले साल जब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के का साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी तो इन पर जमकर बवाल मचा था. इस वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया था. एक बार फिर से इनके रिश्ते की चर्चा चल पड़ी है और इस बार वजह है सुष्मिता के भाई राजीव सेन का ललित मोदी की पोस्ट पर कमेंट.

मोदी ने जो पोस्ट की है उसमें वह अस्पताल के बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर नजर आ रहे हैं और उनकी इस तस्वीर को देखकर हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.