सत्यप्रेम की कथा से लीक हुआ सीन, शादी करते नजर आए Kartik और Kiara

सत्यप्रेम की कथा से लीक हुआ सीन, शादी करते नजर आए Kartik और Kiara

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सत्य प्रेम की कथा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. 29 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आएंगी. इसके पहले दोनों को भूल भुलैया में देखा जा चुका है, वहीं हाल ही में फिल्म के साइड से वीडियो लीक हो गया है.

सत्य प्रेम की कथा के साइड से एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें शादी का सीन दिखाया जा रहा है. वीडियो में कार्तिक आर्यन दूल्हा बने हुए दिखाई दे रहे हैं और कियारा आडवाणी दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं.

वीडियो में दोनों कलाकार सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस दौरान कार्तिक काफी उदास है और ऐसा क्यों हैं ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल सकेगा. इस वीडियो पर फैंस जबरदस्त रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म शहजादा में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब सत्यप्रेम की कथा से दर्शकों को काफी उम्मीद है.