जयपुर: लीजेंड 'मछली' का आबाद होता खानदान ! मछली की दूसरी परनातिन ने भी 3 शावकों को जन्म दिया. पहले टी 124 रिद्धि अब टी 125 सिद्धि ने 3 शावकों को जन्म दिया. टी 16 मछली की बेटी है टी 19 कृष्णा और कृष्णा की बेटी टी 84 एरोहेड है और एरोहेड कि बेटी टी 124 रिद्धि औरटी 125 सिद्धि हैं.
एरोहेड जोन 2, रिद्धि जोन 3 और सिद्धि जोन 5 टैरेटरी है. सिद्धि बदलाव तालाब के रानी दह क्षेत्र में 7 सितंबर को 3 शावकों के साथ कैमरा ट्रैप हुई. FD अनूप केआर और DCF रामानंद भाकर ने मॉनिटरिंग बढ़ाई.
#Jaipur: लीजेंड 'मछली' का आबाद होता खानदान !
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
मछली की दूसरी परनातिन ने भी दिया 3 शावकों को जन्म, पहले टी 124 रिद्धि अब टी 125 सिद्धि ने 3 शावकों को दिया जन्म.... #RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/TkiUEZeuW2
शाम को के दिखाई देने से वन्य जीव प्रेमियों और पर्यटकों में खासा उत्साह है. 1 अक्टूबर को पार्क खुलने से पहले सिद्धि और शावकों की तस्वीर सामने आने से रणथंभौर की रौनक बढ़ी. वन मंत्री संजय शर्मा और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने भी खुशी जताई.