जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़, सरगना समेत 3 गिरफ्तार

राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर विस्फोट करने और सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था. राजौरी के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने कहा कि जिले में टाइमर वाले अत्याधुनिक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की बरामदगी के बाद जांच शुरू की गयी और इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ. 

मुगल ने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोट करने और सुरक्षाबलों के वाहनों और शिविरों को निशाना बनाने के लिए सीमा पार से आईईडी की तस्करी की गई थी. लश्कर के सरगना सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी ने आतंकी संचालकों के नापाक मंसूबों को कामयाब होने से रोक दिया है. सोर्स- भाषा