नई दिल्लीः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में केबल कार में करीब 8 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. जिसमें कुछ छात्र औऱ शिक्षक शामिल है. स्थिति प्रतिकूल होने के चलते पाकिस्तान सेना ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की कोशिश की थी लेकिन उसे वापस बुला लिय़ा गया है. क्योंकि हवा का दबाव अधिक होने के कारण केबल तूटने का आसार जताये जा रहे थे. इसके बाद अब स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) को ऑपरेशन में लगाया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पहाड़ी पार करके बच्चे केबल कार से स्कूल जा रहे थे इस दौरान घटना घटित हुई और उसकी एक केबल टूट गयी. जिसके चलते उसमें सवार सभी यात्री बीच हवा में फंस गये है. बताया जा रहा हैं कि केबल कार में कुल 8 जने सवार है जिसमें शिक्षक और बच्चे शामिल है.
करीब 10 घंटे से फंसी 8 जानेः
घटना करीब सुबह सात बजे की बतायी जा रही है जहां एक केबल के टूटने से सभी यात्री बीच हवा में ही फंस गये है. हालांकि पाकिस्तान सरकार द्वारा रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजा गया था लेकिन बताया जा रहा हैं कि उसके हवा के दबाव से केबल टूटने का ड़र मंड़राने के चलते उसे दुबारा बुला लिया गया. अब सरकार द्वारा मौके पर स्पेशल सर्विस ग्रुप को भेजा गया है.