LokSabha Election Results 2024: झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला और कोटा-बूंदी से बीजेपी से ओम बिरला जीते

LokSabha Election Results 2024: झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला और कोटा-बूंदी से बीजेपी से ओम बिरला जीते

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कुछ सीटों पर जीत का फैसला सामने आ चुका है. अभी कुछ सीटों पर फैसला आना बाकी है. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे. जिसके परिणाम आज घोषित किए जा रहे है. INDI गठबंधन के CPM नेता कॉमरेड अमराराम जीत गए है. सीकर से अमराराम ने 65363 वोटों से जीत दर्ज की. इससे पहले बीकानेर से CPM के श्योपत सिंह जीते थे. 1989 में बीकानेर लोकसभा सीट से श्योपत सिंह जीते थे. चलिए आपको बताते किस लोकसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है.

ये उम्मीदवार जीते:
-झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला जीते
-भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने जीता चुनाव
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते
-सीकर से अमराराम ने 65363 वोटों से जीत की दर्ज 
-करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते 
-नागौर से हनुमान बेनीवाल जीते
-चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां जीते
-ओम बिरला की हैट्रिक, कोटा-बूंदी से ओम बिरला को मिली जीत
-चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी जीते
-उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत की जीते 
-जालौर-सिरोही सीट से भाजपा के लुंबाराम जीते 
-बारां-झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह की जीते 
-अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी की जीते 
-राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जीतीं
-जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं 
-बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने दर्ज की जीत