जयपुर: राजस्थान फोन टैपिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पूर्व CM OSD लोकेश शर्मा ने अपनी याचिका वापस ली है. लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ली है.
हाईकोर्ट ने याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी, जस्टिस अनीश दयाल की सिंगल बेंच ने इजाजत दी है. अब लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से लगी रोक हट गई है. अब दिल्ली पुलिस लोकेश शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए स्वतंत्र है.
फोन टैपिंग केस दिल्ली में मार्च 2021 में FIR दर्ज करवाई थी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने FIR दर्ज कराई थी. लोकेश शर्मा ने HC से दिल्ली पुलिस की FIR को रद्द करने की मांग की थी.
राजस्थान फोन टैपिंग मामले में बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 14, 2024
पूर्व CM OSD लोकेश शर्मा ने अपनी याचिका वापस ली, लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ली अपनी याचिका...#Delhi #DelhiHighCourt #PhoneTappingCase #Rajasthan @DelhiPolice @_lokeshsharma @gssjodhpur pic.twitter.com/3DczuVDhPK