नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की. इसके साथ ही कांग्रेस ने 543 लोकसभा सीटों में से अभी तक 39 नाम का ऐलान कर चुकी है.
लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड़ से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा जांजगीर चांपा से शिवकुमार दहिया, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके सुरेश दावेदारी करेंगे.
इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें राजस्थान की भी 15 सीटें शामिल है.
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने से एक दिन पहले ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.गुरुवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, सचिन पायलट समेत तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे.