जयपुर: मंत्री मदन दिलावर के भतीजे भंवरलाल दिलावर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना बारां जिले के अरड़ांद गांव के पास हुई. भंवरलाल दिलावर बाइक से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भंवरलाल दिलावर को बारां अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दैरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जिस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने संवेदना जताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के भतीजेभंवरलाल दिलावर जी का सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को असीम दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.