कासगंजः यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा हुआ है. जहां श्रद्धालुओं के भरी ट्रॉली तालाब में गिर गई. हादसे में 7 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज जारी है फिलहाल मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु कादरगंज घाट से गंगा स्नान के बाद लौट रहे थे. लेकिन इसी बीच हादसा हो गया. घटनास्थल पर अपरा तफरी और चीख पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 40 लोग मौजूद थे. जिनमें से ट्रॉली तालाब में गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों को सरकार 2-2 लाख का मुआवजा देगी. श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं.
यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 24, 2024
तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसे में 7 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत, करीब एक दर्जन लोग हुए घायल...#UttarPradesh #Accident @Uppolice pic.twitter.com/jyMDIFR7TB