श्रीगंगानगर में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, तस्करों की 6 करोड़ की संपत्ति को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

श्रीगंगानगर में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, तस्करों की 6 करोड़ की संपत्ति को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में SP डॉ. अमृता दुहन ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है.  पदमपुर की छजगरिया बस्ती में 1 दर्जन से अधिक घरों पर कार्रवाई की. तस्करों की 6 करोड़ की संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. 

अतिक्रमण और नशा तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया. इस तरह से बनाए हुए 16 मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. SP डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि नशा तस्करी बर्दाश्त नहीं, लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. 

CO संजीव चौहान के नेतृत्व में SHO रामेश्वर बिश्नोई,EO देवेन्द्र कौशिक कार्रवाई कर रहे है. बड़ी संख्या में श्रीकरणपुर सर्किल का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. SP अमृता दुहन के निर्देश पर पुलिस की नशा तस्करों पर स्ट्राइक की गई. सुबह 6 बजे धानमंडी के पास कई घरों व झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया. SP अमृता दुहन ने पदमपुर दौरे के दौरान नशे को लेकर आमजन को अवगत करवाया था.