हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

हरियाणाः हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. रविवार रात एक साथ 44 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया. जहां कई जिलों के उपायुक्त भी बदले गए. आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को नया गृह सचिव बनाया गया. 

इसके अलावा अनुराग रस्तोगी फाइनेंशियल कमिश्नर बनाए गए हैं. अशोक खेमका को अनिल विज के विभाग ट्रांसपोर्ट में नियुक्त किया गया. उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. 

बता दें कि हरियाणा में दोबारा नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह अहम फैसला लिया गया. इस दौरान IAS अफसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी बनाया गया.