पाली: पाली के पास बड़ा बस हादसा हुआ. प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही निजी ट्रैवल्स की बस असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में 2 मासूम बालिकाओं की मौत हो गई. 27 घायल हो गए. बस के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.
घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है. SP आदर्श सिधु,ASP विपिन शर्मा,ADM डॉ. बजरंग सिंह मौके पर पहुंचे. यात्रियों ने चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया. रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ के पास की घटना बताई जा रही है.
पाली के पास बड़ा बस हादसा :
-प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही निजी ट्रैवल्स की बस असंतुलित होकर पलटी
-हादसे में 2 मासूम बालिकाओं की मौत, 27 घायल
-बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया सभी यात्रियों को
-घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी
-SP आदर्श सिधु,ASP विपिन शर्मा,ADM डॉ. बजरंग सिंह मौके पर
-यात्रियों ने चालक पर लगाया लापरवाही से बस चलाने का आरोप
-रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ के पास की घटना