हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ के टिब्बी में मोबाइल से रील बनाना महंगा पड़ गया. इंदिरा गांधी नहर में तलवाड़ा झील पुल पर कार गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. नहर में कार से एक बच्चे सहित तीन शव मिले. कार सहित तीनों शवों को नहर से बाहर निकाला.
टिब्बी पुलिस के अनुसार दादा, पोता और पुत्र की मौत हुई. तीन पीढ़ियां एक साथ काल के ग्रास में समा गई. आज रील बनाते समय नहर में कार गिरी थी. टिब्बी-तलवाड़ा रोड पर इंदिरा गांधी नहर में कार गिरी थी.
#Hanumangarh: इंदिरा गांधी नहर में कार गिरने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) August 12, 2024
नहर में कार से एक बच्चे सहित मिले तीन शव, कार सहित तीनों शवों को नहर से निकाला बाहर.... #RajasthanWithFirstIndia @HmghPolice pic.twitter.com/OR5KlIa6cL
राठीखेड़ा निवासी के रूप में तीनों की पहचान हुई. टिब्बी पुलिस ने तीनों के शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए. आपको बता दें कि ASI अजित सिंह और तलवाड़ा थानाधिकारी रजनदीप कौर मौके पर पहुंचे. हनुमानगढ़ से आपदा प्रबंधन और सुरेवाला से गोताखोर टीम को बुलाया गया.