मनोहरपुर बस हादसे पर सख्त एक्शन लेगा परिवहन विभाग, बस किस रूट से हादसे वाली जगह पर पहुंची इसकी ली जा रही जानकारी

मनोहरपुर बस हादसे पर सख्त एक्शन लेगा परिवहन विभाग, बस किस रूट से हादसे वाली जगह पर पहुंची इसकी ली जा रही जानकारी

जयपुर : मनोहरपुर बस हादसे पर परिवहन विभाग सख्त एक्शन लेगा.बस किस रूट से हादसे वाली जगह पर पहुंची इसकी जानकारी ली जा रही है. जिस जिस इलाके से बस गुजरी वहां किस उड़नदस्ते की ड्यूटी इसकी भी लोकेशन ली जा रही है. अगर उड़नदस्ते की ड्यूटी होने के बाद भी बस वहां से गुजरी तो कार्रवाई की जाएगी. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भरतपुर और दौसा होते हुए यह बस मनोहरपुरा के गांव में पहुंची थी. बता दें कि मोहनपुर में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. हादसे में दो मजदूरों की झुलसने से मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक मजदूर झुलस गए. कई मजदूरों को जयपुर रैफर किया गया. बस के जलने से झुलसे मरीजों को जयपुर लाया जा रहा है. 

 

मनोहरपुर में एक और भयानक हादसा: 
राजस्थान में एक के बाद बसों में आगजनी ने सवाल खड़े किए? सड़कों पर लगातार जानलेवा बसें सरपट दौड़ रही है. जैसलमेर में भयानक अग्निकांड का जख्म अभी तक भरा नहीं है. उससे पहले जयपुर के मनोहरपुर में एक और भयानक हादसा हुआ. मजदूरों को लेकर आ रही स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई. जिसके कारण अब तक 2 मजदूरों ने दम तोड़ दिया. एक दर्जन से अधिक झुलस गए. पहले हुए हादसों से सबक लेने का नाम नहीं है. लापरवाही और बेकाबू बसों के कारण आम लोग काल का ग्रास बन रहे है, जबकि सुरक्षा मापदंडों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.