जयपुरः राजधानी की पर्यटन नगरी जयपुर के हालत जाम से बिगड़े हुए नजर आ रहे है. आमेर में वाहनों का 2 किमी. लंबा जाम लगा है. प्रशासन और पुलिस की लापरवाही से पर्यटक और स्थानीय निवासी परेशान महल प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है. मेडिकल इमरजेंसी हालात में भी निकल पाना मुश्किल है.
अवैध जीप संचालकों द्वारा पर्यटकों को गुमराह किया जा रहा है. लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान किया जा रहा है. भारी जाम में बच्चे पर्यटकों को सामान बेचते नजर आये है. स्थानीय निवासियों का आरोप, प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.
परकोटे में लगा जामः
पर्यटकों की जोरदार आवक से परकोटे में जाम लगा है. न्यू ईयर अवकाश के चलते पर्यटक वाहनों की रेलम पेल हो गई है. त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, जल महल, आमेर की तरफ लगातार पर्यटक वाहनों की आवक हो रही है.
1 लाख से ज्यादा पर्यटकों की आवक की उम्मीदः
आज राजधानी में 1 लाख से ज्यादा पर्यटकों की आवक की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी, पर्यटक सहायता बल के जवान, होमगार्ड मशक्कत कर रहे है. परकोटे में रैंग-रैंग कर इस समय यातायात चल रहा है.