Nagaur News: मेड़ता पुलिस ने 22 लाख रुपए का 144 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

नागौर: नागौर जिले की मेड़ता पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडता सिटी थाना पुलिस ने प्याज बेचने की आड़ में ट्रैक्टर ट्रॉली में 22 लाख रुपए का 144 किलो डोडा पोस्त ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है. 

आरोपी ने डोडा पोस्त छुपाने के लिए ट्रॉली के नीचे लोहे की चादर बिछाकर मादक पदार्थ छिपा रखा था, ताकि किसी को भनक ना लग सके. वहीं अवैध डोडा पोस्त ले जा रहे ट्रैक्टर को पेट्रोलिंग दे रहा बाइक चालक बीती देर शाम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. मेड़ता सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान कात्यासनी बाईपास पर ट्रेक्टर ट्रोली सरकारी जीप को देखकर वापस मोडकर भागने का प्रयास किया. 

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मध्यप्रदेश के निमच के दुलाखेडा निवासी महेन्द्र सिह राजपूत को गिरप्तार करते हुए ट्रोली मे प्याज के नीचे फर्श मे छिपाया अवैध डोडा पोस्त करीब 144 किलो 280 ग्राम बरामद किया है साथ ही ट्रैक्टर ट्रोली के आगे चल रहे बाइक सवार मौके से फरार हो गया मगर उसकी मध्य प्रदेश नंबरों की बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है .