चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण राजस्‍थान में हो सकती है बारिश: मौसम विभाग

जयपुर: मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण अगले सप्ताह राजस्‍थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अति भीषण चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है.

इसके अनुसार उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से 14-15 जून को राज्‍य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम केंद्र के मुताबिक 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस बीच शनिवार को राज्‍य के गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में कहीं कहीं बारिश के बीच राज्‍य में गर्मी का प्रकोप जारी रहा. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोर्स भाषा