जयपुर: खान विभाग बजरी प्लॉट्स की नीलामी करेगा. बजरी के 5 दर्जन प्लॉट्स ऑनलाइन नीलामी प्लेटफार्म पर हैं. खान विभाग पहले चरण में बालोतरा, ब्यावर, नागौर, पाली, जोधपुर ग्रामीण 2-2 प्लॉट चित्तौड़, भीलवाड़ा में 1-1 प्लॉट की नीलामी करेगा.
सभी प्लॉट्स के लिए बिड प्रतिभूति राशि 40 लाख रुपए निर्धारित की गई है. 23 जुलाई से 1 अगस्त तक ऑनलाइन बोली का आयोजन होगा. दूसरे दौर में ब्यावर, नागौर, पाली, बालोतरा व जोधपुर ग्रामीण 1-1, झालावाड़, सवाई माधोपुर 2-2, भीलवाड़ा में 3 प्लॉट की नीलामी होगी. जिसके लिए 6 अगस्त से 14 तक ऑनलाइन बोली का आयोजन होगा.
तीसरे दौर में ब्यावर, नागौर 2, पाली 2, जोधपुर ग्रामीण 2 बालोतरा 2 भीलवाड़ा 3 प्लॉट की नीलामी होगी. जिसके लिए 22 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन बोली का आयोजन होगा.
चौथे चरण में नागौर 1, पाली 2, जोधपुर ग्रामीण 2 बालोतरा 3 भीलवाड़ा 4 प्लॉट की निलामी होगी. जिसके लिए 10 सितंबर से 24 सितंबर तक ऑनलाइन बोली का आयोजन होगा.
5वें चरण में टोंक 3, पाली 4, जोधपुर ग्रामीण 2, भीलवाड़ा 2, सिरोही 1 प्लॉट की नीलामी होगी. जिसके लिए 25 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन बोली का आयोजन होगा.
#Jaipur: खान विभाग बजरी प्लॉट्स की करेगा नीलामी
— First India News (@1stIndiaNews) July 12, 2024
बजरी के 5 दर्जन प्लॉट्स ऑनलाइन नीलामी प्लेटफार्म पर, पहले चरण में बालोतरा, ब्यावर, नागौर, पाली, जोधपुर ग्रामीण...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/XwSY7324zr