जयपुर VIDEO: खनन ने बढ़ाया खजाना, राजस्थान ने सबको छोड़ा पीछे, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: खनन ने बढ़ाया खजाना, राजस्थान ने सबको छोड़ा पीछे, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: खनन से खजाना भरने में राजस्थान ने देश में सभी को पीछे छोड़ दिया है. जहां दूसरे राज्य मेजर मिनरल के ब्लॉक्स की नीलामी में सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं राजस्थान अभी 22 ब्लॉक्स को नीलाम कर चुका है इनमें से 7 ब्लॉक्स तो पिछले 7 महीने में ही नीलाम किए हैं. इन 22 ब्लॉक्स से खन विभाग को अगले 50 वर्षों में एक लाख 11 हजार करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त होगा. 

चार वर्ष पहले तक प्रदेश में खनन क्षेत्र में मेजर मिनरल के ब्लॉक्स नीलाम करने के प्रयास तो किए गए लेकिन कोई ठोस योजना नहीं थी न ही नए ब्लॉक्स तैयार करने की दिशा में कोई ठोस पहल की गई थी. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की देखरेख में एसीएस डॉ सुबोध अग्रवाल व अन्य अधिकारियों ने पूरी ताकत मेजर मिनरल के नए ब्लॉक्स तैयार कर उनके ऑक्शन में लगा रखी है. इसके नतीजे भी सुखद आ रहे हैं. खान विभाग द्वारा हाल में ही जैसलमेर जिले में रामगढ़ लाइमस्टोन ब्लॉक की खनन पट्टे के तहत नीलामी के पहले प्रयास के लिए 15 जुलाई को निविदा जारी की गई थी लेकिन पर्याप्त तकनीकी निविदा प्राप्त न होने के चलते ब्लॉक की नीलामी का पहला प्रयास निरस्त कर दिया गया था. एसीएस डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा ब्लॉक की नीलामी के दूसरे प्रयास के लिए 22 सितंबर को दोबारा निविदा जारी की गई. रामगढ़ ब्लॉक के 256 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में जीएसआई द्वारा अन्वेषण कर कुल 177.85 मिलियन टन लाइमस्टोन के भंडार की रिपोर्ट दी गई. इसमें 8.08 मिलीयन टन एसएमएस ग्रेड, 4.10 मिलीयन टन कैमिकल ग्रेड और 167.57 मिलीयन टन सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन के भंडार बताए गए. निविदा आमंत्रण की सूचना अखबार, मैसर्स एमएसटीसी एवं खान एवं भूविज्ञान विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई. 

ई-नीलामी के दूसरे प्रयास ब्लॉक की रिजर्व प्राईज 21 प्रतिशत् रखी गई जो ई-नीलामी के प्रथम प्रयास में प्राप्त उच्चतम इनीशियल प्राइस ऑफर के बराबर थी. इस ब्लॉक पर 1 तकनीकी निविदा प्राप्त हुई जिसकी विभाग द्वारा जांच कर 3 नवंबर को तमिलनाडु की डालमिया भारत ग्रीन विजन लिमिटेड को टेक्निकली क्वालिफाईड बिड़र घोषित किया गया. चूंकि यह ब्लॉक की नीलामी का दूसरा प्रयास था इसलिए टेक्निकली क्वालिफाईड बिड़र्स की संख्या 3 से कम होने के बावजूद नियमानुसार ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया जारी रखी गयी. 10 नवंबर को ब्लॉक का Initial Price Offer (IPO) खोला गया, जिसमें 21.50 प्रतिशत का उच्चतम IPO प्राप्त हुआ. फिर 14 नवंबर को आयोजित ई-नीलामी में बेस प्राईज  ब्लॉक पर प्राप्त उच्चतम IPO 21.50 प्रतिशत रखी गई है. 

ई-नीलामी में ब्लॉक पर 21.55 प्रतिशत की फाईनल बिड प्राप्त हुई जिसे डालमिया भारत ग्रीन विजन लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया. ब्लॉक की ई-नीलामी भारत सरकार द्वारा अधिसूचित एमएमडीआर एक्ट एंव मिनरल ऑक्शन रूल्स के अनुरूप की गई एंव सम्पूर्ण कार्यवाही मैसर्स एमएसटीसी के वेबसाइट पर संपादित की गई. रामगढ़ ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी से विभाग को आगामी 50 वर्षो में 3255.61 करोड़ का राजस्व प्रीमियम, रॉयल्टी, डी.एम.एफ.टी. एन. एम.ई.टी के रूप में प्राप्त होने की संभावना है. विभाग द्वारा अभी तक कुल 22 ब्लॉक्स की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है जिसके फलस्वरूप आगामी 50 वर्षो में विभाग को 1.11 लाख करोड़ का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.

और पढ़ें