VIDEO: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले, कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोप तथ्यहीन 

जयपुर: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोप तथ्यहीन है. भजनलाल सरकार बनने के बाद हर तरह के अपराधों में भारी कमी है. उनके राज और हमारे राज का तुलनात्मक अध्ययन करे. तब पता लगेगा. ना वो हत्या, दुष्कर्म, चोरी, डकैती के आंकड़े कम कर पाए थे. हमने यह अपराध कम करके दिखाए.पेपर लीक में हमने RPSC सदस्य तक गिरफ्तार किए.

गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे है. कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उनके दौरे राजस्थान के लिए शुभ साबित होते हैं. राजस्थान में कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि किसी भी अपराध के बारे में ठोस कार्रवाई करते हैं.

गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम ने कहा कि बलवों में 70प्रतिशत तक की कमी आई. दुष्कर्म के मामले 7प्रतिशत तक कम हुए. बीजेपी सरकार की सोच है. हम कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे. कांग्रेस सरकार खुद को ही बचाने में ही पांच साल जुटी रही.  कांग्रेस का राज जंगलराज था. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा खुद के गिरेबां में झांके. आम जन में विश्वास अपराधियों में भय इस ध्येय के साथ राजस्थान पुलिस काम कर रही है.