जयपुर: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मीडिया से रूबरू हुए. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि आज भारत तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है. भारत की नीतियों का आज अनुसरण किया जा रहा है.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि GST में कटौती कर आमजन को बड़ी राहत दी है. इस बार इंद्रदेव भी मेहरबान हैं,चहुंओर अच्छी बारिश हो रही है. अतिवृष्टि से पीड़ित लोगों को राहत भी दी जा रही है. मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस को अपने गिरेबान में देखना चाहिए. कांग्रेस थोथी राजनीति करना बंद करे.
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि GST स्लैब में बदलाव करके पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला किया. मोदी ने देश की जनता को बड़ी राहत दी.विपक्ष द्वारा अतिवृष्टि का मामला उठाने पर उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार संवेदनशील है. विपक्ष के नेता तो आज तक प्रभावितों की सुध लेने नहीं गए. विपक्ष को किसानों से कोई लेना देना नहीं है.