मरुधरा पर मानसून मेहरबान, राजधानी में रुक-रुककर बारिश से मौसम रहा खुशनुमा

मरुधरा पर मानसून मेहरबान, राजधानी में रुक-रुककर बारिश से मौसम रहा खुशनुमा

जयपुर: इन दिनों मरुधरा पर मानसून मेहरबान है. कल जयपुर, चूरू, डूंगरपुर समेत कई इलाकों में मेघ बरसे. राजधानी में रुक-रुककर बारिश से मौसम खुशनुमा रहा. 

मानसून ने जून महीने में बारिश का कोटा लगभग पूरा कर दिया है. जून महीने में अक्सर सामान्य बारिश 53.07 मिमी होती है. जबकि अब तक जून में 48.88 एमएम बारिश हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में बाड़ी में 124 एमएम बारिश हुई है. पश्चिमी राजस्थान में नागौर में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है. चूरू में कल सुबह से शाम तक 51.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

मौसम विभाग से आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर, स.माधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

प्रदेश में अभी मानसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. ऐसे में अगले 5 दिन प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.