राजधानी जयपुर में मेघ कर रहे 'शिव का जलाभिषेक', सुबह से ही बरसात का दौर जारी

राजधानी जयपुर में मेघ कर रहे 'शिव का जलाभिषेक', सुबह से ही बरसात का दौर जारी

जयपुर : राजधानी जयपुर में मेघ 'शिव का जलाभिषेक' कर रहे हैं. सावन के पहले सोमवार पर इंद्र भगवान की मेहर बरस रही है. जयपुर में अधिकांश जगह सुबह से ही बरसात का दौर जारी है.

गोपालपुरा बाइपास, मानसरोवर, प्रताप नगर, सांगानेर, महेश नगर, सहकार मार्ग, सिविल लाइंस, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, आदर्श नगर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. सावन की शुरुआत के बाद से पहली बार पूरा शहर भीगा है.

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है.