राजस्थान की सीमा पर पहुंचा मानसून, आज या कल राजस्थान में हो सकता 'मंगल प्रवेश'

राजस्थान की सीमा पर पहुंचा मानसून, आज या कल राजस्थान में हो सकता 'मंगल प्रवेश'

जयपुरः मानसून राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है. आज या कल राजस्थान में मानसून का 'मंगल प्रवेश' हो सकता है. लगातार हो रही प्री-मानसून की बारिश ने मानसून की एंट्री के संकेत दिए है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर दिखा है. लो-प्रेशर सिस्टम ने 20 दिन से रुके पड़े मानसून को रफ्तार दी.

मौसम विभाग ने आज राज्य के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया. 15 जिलो में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.13 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी है. मंगलवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश हुई.