गुजरात के सभी इलाकों में पहुंचा मानसून, अगले पांच दिन में भारी बारिश का अनुमान

गुजरात के सभी इलाकों में पहुंचा मानसून, अगले पांच दिन में भारी बारिश का अनुमान

अहमदाबाद: दक्षिण पश्चिम मानसून मंगलवार को पूरे गुजरात में पहुंच चुका है और अगले पांच दिन में कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के अधिकतर भागों, गुजरात के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा है और आज यह पूरे गुजरात में पहुंच चुका है.

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में अगले तीन दिन के दौरान बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, लिहाजा इन जिलों के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया गया है.सरकार ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के बीच, राज्य के मौसम निगरानी समूह ने मानसून की स्थिति और उसकी तैयारियों की समीक्षा की.

मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के नवसारी व वलसाड जिलों और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दादर नगर हवेली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिन के दौरान दक्षिण व उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. मानसून ने रविवार को गुजरात में दस्तक दी थी. सोर्स भाषा