जयपुरः राजस्थान में आज 'मानसून' सीजन खत्म हो जाएगा. राजस्थान में 1 जून से 30 सितंबर तक यह सीजन रहता है. ऐसे में राज्य में इस बार औसत से 56% ज्यादा बारिश हो चुकी है. 1 अक्टूबर से पोस्ट मानसून बारिश का दौर शुरू हो जाता है. आज से 3 अक्टूबर तक प्रदेश में कही भी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा खानपुर में 33 MM बारिश हुई. वहीं राणा प्रताप सागर बांध का एक गेट खोलकर पानी निकासी हो रही है. बांध से पानी की निकासी के लिए खोले गए दो में से एक गेट को बंद किया गया है.
अब सिर्फ एक गेट से 34 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से प्रदेश में 2 से 3 डिग्री तापमान गिरा है. पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने और नमी से हवाओं में ठंडक बढ़ी है.