संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से, पुरानी इमारत में शुरुआत तो नए भवन में होगा समापन

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से, पुरानी इमारत में शुरुआत तो नए भवन में होगा समापन

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. पुरानी इमारत में मानसून सत्र की शुरुआत तो नए भवन में समापन होगा. 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. 

23 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष ने मोर्चेबंदी शुरू कर दी है. 

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर जानकारी दी, लिखा- 'मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं.