जयपुर: करणपुर के सिमारा गांव चीते का मूवमेंट पहुंचा. मध्य प्रदेश के कूनो से चंबल के राहु घाट मंडरायल तक चीता आ पहुंचा. चीते को देखने स्थानीय ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा. DCF पीयूष शर्मा और करौली फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची. कूनो नेशनल पार्क की टीम चीते को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास कर रही है.
मंडरायल के सिमारा गांव में चीते का मूवमेंट दिखा. चीते को देख 500 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ वन क्षेत्र में जुटी. 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को चीते से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे है. कुछ ही देर में कूनो नेशनल पार्क की एक्सपर्ट टीम सिमारा गांव पहुंचेगी.
#Jaipur: मंडरायल के सिमारा गांव में चीते का मूवमेंट
— First India News (@1stIndiaNews) May 4, 2024
चीते को देख 500 से अधिक ग्रामीणों की जुटी वन क्षेत्र में भीड़, 2 थानों की पुलिस मौके पर ग्रामीणों को चीते से दूर रखने के किए...@Sanjay4India1 @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/aeIfOiTHdh
PCCF & CWLW पवन उपाध्याय वन अधिकारियों से पल-पल का फीडबैक ले रहे है. रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर, DCF डॉ.रामानंद भाकर, करौली DCF पीयूष शर्मा, DCF सुमित बंसल, तीन रेंज के रेंजर व अन्य वनकर्मी मौजूद है. दोपहर बाद चीते को ट्रेंकुलाइज किया जा सकता है.