मूवी ‘धड़क 2’ का पोस्टर रिलीज, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में आएंगे नजर

मूवी ‘धड़क 2’ का पोस्टर रिलीज, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में आएंगे नजर

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड मूवी ‘धड़क 2’ का पहला पोस्टर 26 मई को जारी किया गया. इस मूवी में अभिनेता  सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. ये मूवी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. इस मूवी का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. यह मूवी एक रोमांटिक ड्रामा की झलक देते हैं. पोस्टर में दोनों मुख्य किरदारों को इमोशनल पलों को दर्शाया गया है. 

एक पोस्टर में सिद्धांत अपनी प्रेमिका को दुनिया से बचाते हुए गले लगाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे में तृप्ति डिमरी उन्हें गले लगाती हैं.पोस्टर के साथ कैप्शन था, मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो, तो लड़ना, जो इस बात का संकेत देता है कि मूवी प्रेम की खातिर लड़ी जाने वाली जंग की कहानी पर आधारित है.

ये मूवी समाज में जाति और वर्ग भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दों को छूती है, जो इसे एक सामान्य प्रेम कहानी से अलग बनाता है.यह मूवी एक अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.  ‘धड़क 2’ मूवी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है. हालांकि, इसके साथ बोर्ड ने मूवी में 16 संशोधन भी सुझाए हैं.