जयपुर: सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा की तबीयत बिगड़ने पर गोविंदगढ़ सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. जहां से सांसद मीणा को जयपुर SMS रैफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक सांसद किरोड़ीलाल मीणा की तबीयत बिगड़ गई है. हिरासत के दौरान किरोड़ीलाल की तबीयत बिगड़ी. गोविंदगढ़ सीएचसी अस्पताल ले जाया गया.
जहां से जयपुर SMS अस्पताल रैफर कर दिया गया. सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने बयान देते हुए कहा कि मैं अपने समर्थकों के साथ सामोद बालाजी के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन सामोद थाना पुलिस ने मुझे रोका. क्या वीरांगनाओं के साथ खड़ा होना गुनाह है?
सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि एक सांसद के साथ यह कैसा व्यवहार? किरोड़ी मीणा ने धक्का मुक्की और कपड़े फाड़ने के आरोप लगाते हुए कहा कि मैं झुकने और रुकने वाला नहीं हूं. शहीदों की वीरांगनाओं को हर हाल में न्याय दिलवा कर रहूंगा.
इससे पहले तीनों वीरांगनाओं को उनके घर पर छोड़ा गया. गुरुवार रात को 3 बजे पुलिस ने वीरांगनाओं को घर पर छोड़ा. पहले पुलिस द्वारा हिरासत में लेने सूचना की थी. डॉ.किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे. इसके बाद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा महिंद्रा सेज थाना पहुंचे.