सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, हरियाणा से आया पकड़ में

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, हरियाणा से आया पकड़ में

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा  से 6वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल सिंह बताया जा रहा है. 

जिसने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को आर्थिक मदद दी थी और रेकी करने के लिए कहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी को आज मकोका कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर सुबह तड़के फायरिंग हुई थी. फायरिंग के बाद शूटर बाइक से फरार हो गए थे. 

इस घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई  ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक विक्की गुप्ता, सागर पाल, अनुज थापन, सोनू बिश्नोई, रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया है. तो वहीं एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली.