मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त मायानगरी... स्कूलों में छुट्टी, जगह-जगह जलभराव, 6 लोगों की मौत

मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त मायानगरी... स्कूलों में छुट्टी, जगह-जगह जलभराव, 6 लोगों की मौत

मुंबईः मूसलाधार बारिश से मायानगरी अस्त-व्यस्त हो गया है. 24 घंटे में बाढ़-बारिश से 6 लोगों की मौत हो गई है. नांदेड़ में बाढ़ के कारण 5 लोग लापता है, जिनकी तलाश जारी है. मुंबई में लगातार चौथे दिन बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. मुंबई में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मुंबई में आज भी स्कूलों में छुट्टी की गई है. 
 
अगस्त में मुंबई में औसत 550 मिमी बारिश होती है. लेकिन गत 3 दिनों में ही 501 मिमी बारिश हो चुकी है. गत 48 घंटों में मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन प्रभावित हुई है. 800 से अधिक लोकल ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. जबकि 250 से अधिक फ्लाइट्स लेट हो चुकी है. महाराष्ट्र में NDRF की 18, SDRF की 6 टीमें तैनात की गई है. SDR ने नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में 293 लोगों को बचाया है. 

यात्रियों की सांसें रुकी:
कल शाम को खचाखच भरी मोनोरेल अचानक अटकने से यात्रियों की सांसें रुकी हुई है. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया गया. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के कुछ हिस्सों का दौरा किया.