मुंबई में पुलिस ने ‘बोल बच्चन गिरोह’ का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का बुधवार को दावा किया. कुरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘बोल बच्चन’ गिरोह के चार व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ‘बोल बच्चन’ शब्द का इस्तेमाल उन अपराधियों के लिए करती है जो किसी व्यक्ति को बातचीत में उलझाकर धोखा देते हैं. अधिकारी ने कहा कि धर्मवीर महतो (32), विवेक पासवान (28), बिरलाल साहा (23) और किशोर महतो को उपनगर भांडुप से पकड़ा गया. उनके खिलाफ शहर में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी एक महिला की इस शिकायत के बाद हुई कि जब वह एटीएम से पैसे निकालने गई तो उसने कुछ अज्ञात व्यक्तियों की मदद ली और उसके 50,000 रुपये उ़ड़ा लिये गए.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 109 सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का पता लगाया. उन्होंने कहा कि एक अदालत ने उन्हें बृहस्पतिवार तक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है. सोर्स- भाषा