मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को हिरासत में लिया, इस एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर हुईं प्राथमिकी दर्ज

मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को हिरासत में लिया, इस एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर हुईं प्राथमिकी दर्ज

मुंबई: मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक अन्य महिला अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर राखी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और इसी सिलसिले में कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया.

अभिनेत्री की शिकायत के बाद मुंबई में अंबोली थाने में सावंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए,(अवांछित शारीरिक संपर्क के तौर पर यौन उत्पीड़न या पोर्नोग्राफी दिखाते हुए यौन संबंध बनाने का अनुरोध), 509 (किसी महिला की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से शब्द, हावभाव या कृत्य) तथा 504 (शांति भंग करने के लिए उकसाने)और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

उन्होंने बताया कि अंबोली थाने की एक टीम ने बृहस्पतिवार को राखी सावंत को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए उन्हें थाने लाए. राखी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस और फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में अभिनय कर चुकी हैं. भाषा