तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, मेहमानों का पहुंचने का सिलसिला जारी

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, मेहमानों का पहुंचने का सिलसिला जारी

नई​ दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है. नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी कुछ देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा,एस.जयशंकर, जीतनराम माझी,
ललन सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद कंगना रनौत, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद,जितिन प्रसाद, जगतगुरु रामभद्राचार्य, गिरिराज सिंह,अनुप्रिया पटेल,मनसुख मांडविया, रविकिशन,संजीव बालियान,अश्विनी वैष्णव,जयंत चौधरी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, नीतीश कुमार, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा राजे, चंद्रबाबू नायडु, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

मोदी मंत्रिमंडल में फिलहाल शामिल नहीं होगी NCP: 
आपको बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल में फिलहाल NCP शामिल नहीं होगी. अजित पवार ने कहा कि हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं. लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. 

हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद है. लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे. संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. इसलिए हमने कहा कि हमें एक कैबिनेट मंत्रालय सीट दी जानी चाहिए. आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन से आज फिर वही आवाज़ गूंजेगी. मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी... कुछ इसी अंदाज में नरेंद्र मोदी  थोड़ी ही देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

मोदी सरकार-3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7:15 बजे होगा. शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां हो गई हैं. शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में  मेहमान पहुंचने लग गए हैं. विदेशी मेहमानों सहित नेताओं और सांसदों के पहुंचने का क्रम जारी है. साधु-संतों सहित किन्नर भी नरेंद्र मोदी की शपथ के साक्षी बनेंगे. देश के अलग अलग हिस्सों से 20 किन्नर शपथ के साक्षी बनेंगे. सोनम (किन्नर) की अगुवाई में यह सभी किन्नर दिल्ली पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील किया गया है. बता दें कि नरेंद्र मोदी के साथ 69 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

ये वो नाम जो मोदी कैबिनेट में ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ:
अमित शाह, जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, रामदास आठवले बी. संजय कुमार, जी. किशन रेड्डी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, निर्मला सीतारमण,जीतन राम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय, रवनीत बिट्टू, शोभा करंदलाजे,  हरदीप सिंह पुरी, जितिन प्रसाद,अनुप्रिया पटेल, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी, अनुप्रिया पटेल, राम मोहन नायडू, डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी, एच.डी कुमारस्वामी, TDP के डॉ.चंद्रशेखर, चिराग पासवान, ललन सिंह, पीयूष गोयल, सुदेश महतो, शांतनु ठाकुर ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, अन्नामलाई, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, प्रताप राव जाधव, रामदास आठवले, मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, राव इंद्रजीत सिंह, किरेन रिजिजू