Naresh Meena Slap Case: नरेश मीणा का कराया गया मेडिकल, टोंक जेल में किया गया शिफ्ट

Naresh Meena Slap Case: नरेश मीणा का कराया गया मेडिकल, टोंक जेल में किया गया शिफ्ट

टोंक: नरेश मीणा का मेडिकल कराया गया है. मालपुरा थाने में नरेश मीणा का मेडिकल कराया गया है. नरेश मीणा समर्थकों का भी मेडिकल कराया गया है. अब नरेश मीणा को टोंक जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

बता दें कि टोंक के समरावता गांव में थप्पड़कांड प्रकरण में नरेश मीणा को VC के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. नरेश मीणा की निवाई कोर्ट में पेशी हुई. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए नरेश मीणा को VC के जरिए पेश किया गया. कोर्ट ने नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

गौरतलब है कि 13 नवंबर को देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद मामला काफी ज्यादा भड़क गया. वहीं देर रात नरेश मीणा के समर्थक और प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया. और उसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया.  

जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया. लेकिन नरेश मीणा भारी भीड़ के बीच पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. और कई STF जवान भी घायल हो गए.