नई दिल्ली: आज से नए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है. नए वित्त वर्ष में कई सारे नए नियमों में बदलाव किया गया है. ये सभी नियम आपके जीवन पर सीधा असर डालने वाले हैं.
नए वित्तीय वर्ष में बदलेंगे कई नियम
-आधार कार्ड से लिंक नहीं है पैन तो निष्क्रिय हो जाएगा.
-बिना KYC किए गए फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
-नेशनल पेंशन सिस्टम(NPS) खाते में आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा.
-आज से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना भी महंगा हो जाएगा.
-FAME-2 सब्सिडी खत्म होने से ग्राहकों की जेब पर बोझ पड़ेगा
-EPFO के नियमों में भी आज से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब नौकरी बदलने की स्थिति में आपका EPFO खाता खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर होगा.
-नई टैक्स व्यवस्था में आपको 7 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा.
-अगर आप नौकरीपेशा हैं और 2024-25 में नई कर व्यवस्था का चुनाव करते हैं तो 50,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.