अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला, हमलावर ने ट्रक से भीड़ को रौंदा, 15 लोगों की मौत

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला, हमलावर ने ट्रक से भीड़ को रौंदा, 15 लोगों की मौत

नई दिल्लीः अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमला हुआ है. हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने ट्रक से भीड़ को रौंदा दिया. हमलावर ने भीड़ पर कई राउंड फायरिंग भी की. हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 25 लोग घायल हुए है. 

हालांकि पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया. जब्बार की कार से ISIS झंडा और विस्फोटक मिले. हमलावर शम्सुद्दीन टेक्सास का रहने वाला था. शम्सुद्दीन जब्बार कई सालों तक US आर्मी में भी था. हमलावर के घर से एक संदिग्ध भी गिरफ्तार किया गया है. 

ट्रंप के होटल के बाहर बड़ा धमाकाः
मामले को लेकर बाइडेन ने कहा कि घटना की आतंकी एंगल से भी जांच जारी है. वहीं न्यू ऑरलियन्स के बाद लास वेगास में अटैक हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर बड़ा धमाका किया गया है.