नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक को आज नया गवर्नर मिल सकता है. आज RBI के नए गवर्नर के नाम की घोषणा हो सकती है. मौजूदा गवर्नर शशिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. हालांकि वर्तमान गवर्नर के कार्यकाल में भी इजाफा होने की संभावना है.
लेकिन दास का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो 5 वरिष्ठ IAS अधिकारी दौड़ में है. सेवानिवृत्त IAS देबाशीष पांडा, सेवानिवृत्त IAS डॉ. सौरभ गर्ग, IAS अजय सेठ, IAS तुहिन कांत पांडे, IA&AS आनंद मोहन बजाज और अनंत नागेश्वरन में से किसी को RBI का नया गवर्नर बनाया जा सकता है.
#Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक को आज मिल सकता नया गवर्नर
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2024
आज हो सकती RBI के नए गवर्नर के नाम की घोषणा, मौजूदा गवर्नर शशिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को हो रहा समाप्त...#FirstIndiaNews #RBI #RBIGovernor @RBI pic.twitter.com/coV23PYjAR