जयपुर: न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है! राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सैलानियों का सैलाब उमड़ गया है. न्यू ईयर मनाने प्रदेश की प्रमुख नगरों में पर्यटक पहुंचे. गुलाबी नगरी जयपुर,स्वर्ण नगरी जैसलमेर,सूर्यनगरी जोधपुर,झीलों की नगरी उदयपुर, प्रताप की नगरी चित्तौड़,बाघों की नगरी रणथंभौर में चप्पे-चप्पे पर पर्यटक नजर आ रहे है. हर सितारा और बजट होटल में शत-प्रतिशत बुकिंग की स्थिति है. पर्यटन,वन,पुरातत्व,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,टेफ़ व होमगार्ड्स सभी मुस्तैद है. न्यू ईयर को लेकर डांस,डीजे और अन्य इवेंट की श्रृंखला तैयार है.
गुलाबी नगर के चप्पे-चप्पे पर दिखाई दे रहे पर्यटक:
न्यू ईयर पर राजधानी जयपुर रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. गुलाबी नगर के चप्पे-चप्पे पर पर्यटक दिखाई दे रहे है. आज पर्यटकों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचना तय है. आमेर, नाहरगढ़, जंतर-मंतर,हवामहल,अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क,हाथी गांव,लायन सफारी,झालाना लेपर्ड रिजर्व, आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व,चिड़िया घर,सिसोदिया रानी का बाग,जल महल पर रौनक है. पर्यटकों की जोरदार आवक से उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी प्रफुल्लित है. दीया कुमारी आज खुद अलग-अलग स्मारकों पर पर्यटकों की आवक की मॉनिटरिंग कर रहीं है. पर्यटन सचिव रवि जैन,आयुक्त वीपी सिंह सहित टीम राजस्थान पर्यटन उत्साहित है.
पर्यटकों की आवक का आज टूट सकता रिकॉर्ड:
न्यू ईयर पर गुलाबी नगर में सैलानियों का सैलाब नजर आ रहा है. आमेर, जंतर मंतर, हवामहल, जलमहल पर्यटक पहुंच रहे है. देश विदेश के पर्यटकों का भारी हुजूम है. अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस भी पर्यटक पहुंच रहे है. नाहरगढ़ का भी पर्यटकों में भारी क्रेज दिख रहा है. पर्यटकों की आवक का आज रिकॉर्ड टूट सकता है.
जयपुर में पर्यटकों की जोरदार आवक से जाम !:
जयपुर में पर्यटकों की जोरदार आवक से जाम नजर आ रहा है! न्यू ईयर के चलते पर्यटक वाहनों की रेलम पेल है. त्रिपोलिया,बड़ीचौपड़, छोटीचौपड़,चांदी की टकसाल,सुभाष चौक, जल महल,आमेर की तरफ लगातार पर्यटक वाहनों की आवक है. आज राजधानी में 1 लाख से ज्यादा पर्यटकों की आवक की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी,पर्यटक सहायता बल के जवान,होमगार्ड मशक्कत कर रहे है.